भारत आयें, अपनी फिल्मों की शूटिंग करें : कान्स में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन

केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज कान्स फिल्म समारोह के इंडिया पवेलियन में आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. मुरुगन ने कहा कि भारत हर साल सबसे अधिक फिल्में बनाता है, जो 20 से अधिक भाषाओं में होतीं हैं। उन्होंने एक अरब से अधिक फिल्म देखने वालों के बाजार के रूप में भारत के महत्व पर भी प्रकाश डाला। सरकार की उपलब्धियों के बारे में उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2014 में सत्ता में आई है, फिल्म उद्योग के लाभ के लिए विभिन्न पहलें की गई हैं।

यह भी पढ़ें :   डॉ. मनसुख मांडविया ने "विश्व मलेरिया दिवस 2022" के उपलक्ष्य में मुख्य भाषण दिया

सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को दिए गए प्रोत्साहन का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र से प्रतिभाशाली भारतीय स्टार्टअप को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचने में मदद करने के लिए सरकार द्वारा इन कंपनियों को कान्स में भाग लेने का मौका दिया गया है।

डॉ. मुरुगन ने विदेशी फिल्म निर्माताओं के साथ सह-निर्माण में बनने वाली फिल्मों को  सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न प्रोत्साहनों के बारे में भी बताया और भारत में विदेशी फिल्मों की शूटिंग के लिए दिए जा रहे प्रोत्साहनों की भी चर्चा की। देश में कहानी कहने की परंपरा, रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों की विरासत के साथ है, जिसे भारत अब आगे बढ़ाने का लक्ष्य बना रहा है। उन्होंने कहा, “फिल्म सुविधा कार्यालय जैसी पहल विभिन्न अनुमतियां प्राप्त करने की प्रक्रिया को एकल खिड़की के तहत निर्बाध रूप से सक्षम बना रही हैं।”

यह भी पढ़ें :   महाराष्ट्र की स्प्रिंट स्टार सुदेशना को बचपन का अस्थमा भी सफल होने से नहीं रोक सका

डॉ. मुरुगन ने दर्शकों को बताया कि भाषा अब कोई बाधा नहीं रही और भारत की क्षेत्रीय फिल्में अब वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रही हैं।

मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को “भारत आने और शूटिंग करने” तथा भारत के विभिन्न फिल्म समारोहों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

डॉ. एल मुरुगन के साथ, गोलमेज बैठक में निम्नलिखित ने भाग लिया:

 

***

एमजी/एएम/जेके/सीएस