दीपम कल वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत “बाजार के जरिए संपत्ति सृजन” पर सम्मेलन आयोजित करेगा

“आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम)” के तहत निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) कल दोपहर बाद 4:00 बजे से पूरे देश के 75 शहरों में एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम के रूप में “बाजार (मार्केट) के जरिए संपत्ति सृजन” विषयवस्तु पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य भारत के 75 शहरों में निवेश और संपत्ति सृजन के साथ-साथ नागरिकों के वित्तीय विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को शिक्षित, प्रोत्साहित और सशक्त बनाना है।

इस सम्मेलन में केंद्रीय वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) से शामिल होंगी।

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से इसमें हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें :   श्री नितिन गडकरी ने फ्रांस के उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक की

इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण के बाद 75 शहरों के स्थानीय आयोजन स्थल पर एक सत्र होगा, जिसमें वित्तीय विशेषज्ञ/पेशेवर/बैंकर/प्रभावशाली आदि शामिल होंगे। इसमें निम्नलिखित व्यापक विषयों पर चर्चा होगी:

देश में “आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और इसके लोगों के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। यह 5000 से अधिक वर्षों के प्राचीन इतिहास की विरासत के साथ 75 साल पुराने स्वतंत्र देश के रूप में हमारी सामूहिक उपलब्धियों का उत्सव है।

यह महोत्सव प्रधानमंत्री के बताए गए पांच स्तंभों- स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्रवाई और सपनों व कर्तव्यों को प्रेरणा के रूप में अपनाते हुए आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शक शक्ति के रूप में 75 पर संकल्प पर आधारित है.

यह भी पढ़ें :   भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 102.94 करोड़ के पार पहुंचा

इस महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना से जन-उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। दीपम, आजादी का अमृत महोत्सव के अखिल भारतीय सारांश के अनुरूप लोगों के बीच बेहतर और आसान स्वीकार्यता के लिए 75 शहरों में सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा।

इस कार्यक्रम की व्यापक पहुंच को प्रतिबिंबित करने के लिए इसमें लद्दाख से लेकर लक्षद्वीप व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रों को शामिल किया गया है और देश का कोई भी क्षेत्र इसके दायरे से बाहर नहीं है।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें  

****

 

एमजी/एमए/एचकेपी/वाईबी