केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह 21 जून को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे

इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन “आजादी का अमृत महोत्सव” वर्ष में हो रहा है, इस अवसर पर भारत सरकार ने अपने प्रतिष्ठित स्थानों को प्रदर्शित करने के लिए “वैश्विक स्तर पर ब्रांड इंडिया” पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे देश में 75 राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाने की योजना बनाई है। इसके अनुरूप केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह 21 जून, 2022 को उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने दिल्ली के गोकुलपुरी में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

इसके अलावा केंद्रीय ग्रामीण विकास व इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते अरुणाचल प्रदेश के गोल्डन पैगोडा (नामसाई) और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति लखनऊ स्थित रेजीडेंसी में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी।

वहीं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड से राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे। यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयोजित सामूहिक योग प्रदर्शन के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   रूस को निर्यात लेन-देन पर कवरेज वापस नहीं लिया गया: ईसीजीसी

******

एमजी/एमए/एचकेपी