Indian Railways : आज से इंदौर-दिल्ली के बीच नई ट्रेन, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

Indian Railways : आज से इंदौर-दिल्ली के बीच नई ट्रेन, सप्ताह में तीन दिन चलेगी

Kota Rail News :  इंदौर से नई दिल्ली के बीच बुधवार से नई ट्रेन चलेगी। ट्रेन का संचालन सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 20957 इंदौर से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार शाम 4:45 बजे रवाना कर अगले दिन सुबह 5:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 20958 दिल्ली से हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार शाम 7:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 10:10 बजे रहेगा। जबकि दिल्ली से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 12:35 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंजमंडी, सवाई माधोपुर, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर भी रुकेगी।
ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी तथा 8 स्लीपर क्लास सहित कुल 22 कोच होंगे।