Indian Railways : नए डीआरएम ने संभाला कार्यभार, संरक्षा, समय पालन और यात्री सुविधा की गिनाई प्राथमिकता

Indian Railways : नए डीआरएम ने संभाला कार्यभार, संरक्षा, समय पालन और यात्री सुविधा की गिनाई प्राथमिकता

Rail News Kota :  कोटा के नए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष तिवारी ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान डीआरएम पंकज शर्मा ने मनीष को अपना पदभार सौंपा।
पद ग्रहण करने के बाद तिवारी ने ‘कोटा रेल न्यूज’ से की विशेष बातचीत में बताया कि संरक्षा, ट्रेनों का समय पालन और यात्री सुविधाएं उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा आय बढ़ाने और खर्चों में कटौती की कोशिश के साथ रेलवे बोर्ड की पॉलिसी के अनुसार काम करने का प्रयास किया जाएगा। काम के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के हितों का भी ख्याल रखा जाएगा।
इसके अलावा कोटा और डकनिया स्टेशन के पुनर्विकास तथा मंडल में चल रहे अन्य विकास के कार्यों को भी समय पर पूरा कराने पर जोर रहेगा।
अधिकारियों से लिया परिचय
पदभार ग्रहण करने के बाद तिवारी ने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद अधिकारियों ने तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे यातायात सेवा 1994 बैच के अधिकारी मनीष गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं रेलवे बोर्ड कार्यकारी निदेशक (पीजी) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी काम कर चुके हैं।