Indian Railways : कोटा स्टेशन पर 15 में बिक रही 10 की छाछ, कीमत मिटाकर वसूले जा रहे अधिक दाम

Indian Railways : कोटा स्टेशन पर 15 में बिक रही 10 की छाछ, कीमत मिटाकर वसूले जा रहे अधिक दाम

Rail news Kota : . कोटा स्टेशन पर खानपान स्टॉल और ट्रॉली संचालकों द्वारा यात्रियों को लुटे जाने का मामला सामने आया है। रेलवे द्वारा हमेशा की तरह जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात करने का रटाया जवाब दिया जा रहा है।
सोमवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। रेलवे को की गई अपनी शिकायत में यात्री प्रकृति ने बताया कि उसने दो नंबर पर स्थित एक स्टॉल से छाछ का पाउच लिया था लिया था। स्टाल वाले ने इस पाउच के उससे 15 रुपए वसूल किए। जबकि पाउच की सही कीमत 10 रुपए है। इस तरह स्टाल वाले यात्रियों से एक पाउच पर 5 रुपए अधिक वसूल रहे हैं।
प्रकृति ने बताया कि अधिक कीमत वसूलने के लिए स्टॉल वालों ने इस पाउच पर छपी कीमत को मिटा रखी था। यात्री की शिकायत पर रेलवे द्वारा हमेशा की तरह मामले को दिखवाने तथा दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही हैकी बात कही जा रही है।