Indianrailways: रेलवे ने किया मॉक ड्रिल

Rail News. रेलवे ने शनिवार को मॉक ड्रिल किया। इस दौरान रेलवे ने अपनी सतर्कता क्षमताओं को परखा। मॉक ड्रिल के लिए सवाई माधोपुर-गंगापुर रेलखंड स्थित मखोली और मलारना स्टेशनों के बीच काम के दौरान एक एक जेसीबी मशीन रेल पटरी पर गिरने और इसकी चपेट में आकर कुछ मजदूरों के घायल होने की सूचना प्रसारित करवाई गई। सूचना मिलते ही कोटा और गंगापुर में हूपर तेजी से बजने लगे। हूटर बजते ही कुछ मिनट में मेडिकल राहत गाड़ी प्लेटफार्म पर पहुंच गई। इसमें बैठकर अधिकारी और कर्मचारी 15 मिनट में मौके के लिए रवाना हो गए। ट्रेन मौके पर पहुंचने पर रेलवे द्वारा इसे मॉक ड्रिल घोषित किया गया। अधिकारियों ने इस मॉक ड्रिल को पूरी तरह सफल बताया है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : ओवरलोड की आशंका में विजिलेंस ने खाली कराया जयपुर सुपर ट्रेन का पार्सल यान