rail news
rail news

Indian Railways : बिजली गिरने से फूंके सिग्नल उपकरण, 10 ट्रेनें अटकीं, डकनिया की घटना

Indian Railways : बिजली गिरने से फूंके सिग्नल उपकरण, 10 ट्रेनें अटकीं, डकनिया की घटना
Rail News. डकनिया स्टेशन के पास मंगलवार आसमानी बिजली गिरने से रेल पटरियों के सिग्नल उपकरण फूंक गए। इसके चलते इसके चलते सिग्नल व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। सिग्नल नहीं मिलने से करीब 10 ट्रेनें अटकी रहीं। बाद में अथॉरिटी देकर ट्रेनों को चलाया गया। बाद में सिग्नल ठीक होने पर रेल यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान करीब 4 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
कर्मचारियों ने बताया कि सुबह करीब 6:45 बजे तेज बारिश के साथ अचानक बिजली गिरने से सिग्नल पैनल, कैबल तथा कार्ड आदि जल गए। इसके चलते डकनिया स्टेशन के आसपास सिग्नल व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। सिग्नल नहीं मिलने से कोटा-जूना खेड़ा (05838) ट्रेन माला फाटक पर करीब पौन घंटा खड़ी रही। साथ ही कोटा-नागदा मेमू (06616) सवा घंटा और कोटा-बड़ौदा (19820) 15 मिनट देरी से डकनिया पहुंची। इसके अलावा अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद (12947) और मडगांव-निजामुद्दीन राजधानी (22413) एक-एक घंटा, मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) और मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट (12955) आधा-आधा घंटा, झालावाड़-कोटा मेमू (06613) एक घंटा तथा एर्नाकुलम-अजमेर मारू सागर (12972) करीब 25 मिनट तक दाढ देवी स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में सभी ट्रेनों को विशेष अथॉरिटी देकर मैनुअल तरीके से मौके से निकल गया।