Indian Railways: दाढदेवी रेलवे आवासों की हालत खराब

Indian Railways: दाढदेवी रेलवे आवासों की हालत खराब

Indian Railways: दाढदेवी रेलवे आवासों की हालत खराब
Rail News. कोटा के पास दाढदेवी स्टेशन के रेलवे आवासों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। साफ सफाई और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यह आवास कर्मचारियों के लिए किसी नरक के समान साबित हो रहे हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि प्रशासन से दर्जनों बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन व्यवस्था में आज तक कोई सुधार नजर नहीं आया। कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर साफ सफाई तक की व्यवस्था नहीं है। इसके चलते कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं मकानों के आगे भारी मात्रा में कीचड़ जमा रहता है। साफ सफाई के अभाव में मकान के आसपास बड़ी मात्रा में जंगली घास फूस और कंटीली झाड़ियां ऊगी हुई हैं। इससे यहां जहरीले जीव जंतु का डर हमेशा बना रहता है।
कई स्टेशनों का यही हाल
कर्मचारियों ने बताया कि इसके अलावा अन्य कई छोटे स्टेशनों का लगभग यही हाल है। कर्मचारी साफ सफाई और मूलभूत सुविधाओं तक को तरस रहे हैं। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि मूलभूत सुविधाएं और साफ सफाई तक के लिए महाप्रबंधक तक को शिकायत करनी पड़ रही है। कहीं सुनवाई नहीं होने पर पिछले दिनों पारसोली स्टेशन पर महिलाओं ने महाप्रबंधक को रेलवे आवासों की हालत से अवगत कराया था।