Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन
Indian Railways: 26 को कोटा से अयोध्या विशेष ट्रेन

Indian Railways: स्टेशन मास्टर पर हो सकती है कार्रवाई, मोडक में अनफिट ओएचई में इंजन घुसने का मामला

Indian Railways: स्टेशन मास्टर पर हो सकती है कार्रवाई, मोडक में अनफिट ओएचई में इंजन घुसने का मामला
Rail News: अनफिट ओएचई लाइन में इंजन घुसने के मामले में स्टेशन मास्टर पर कार्रवाई हो सकती है। अधिकारियों ने मामले से संबंधित सारी रिपोर्ट तलब की है। माना जा रहा है की रिपोर्ट की जांच के बाद सोमवार को स्टेशन मास्टर को चार्जशीट थमाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोटा-रामगंजमंडी रेलखंड स्थित मोडक स्टेशन के पास शंटिंग कर रहा एक विद्युत इंजन अनफिट ओएचई लाइन में घुस गया था। इसके चलते ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई। टुटे बिजली के तार पेंटाग्राफ से भी उलझ गए थे। बाद में रामगंजमंडी से पहुंची टावर वैगन की मदद से ओएचई को ठीक किया गया था। इसके चलते करीब 45 मिनट तक रेल यातायात प्रभावित रहा था। अभी तक की जांच में मामले में स्टेशन मास्टर की गलती सामने आ रही है। स्टेशन मास्टर ने टीआरडी विभाग के दिशा निर्देशों की अनदेखी करते हुए इंजन को अनफिट लाइन में घुसा दिया।
गौरतलब है कि टीआरडी विभाग ने एक से दूसरी लाइन पर जाने के लिए ओएचई को अनफिट घोषित कर रहा था। ओएचई का यह हिस्सा 2 जनवरी से ही अनफिट घोषित कर रखा था। जब दुरंतो एक्सप्रेस सै यहां पर बिजली के तार टूटे थे।