रेलवे स्वर्ण पदक विजेताओं को देगी तीन करोड़

रेलवे स्वर्ण पदक विजेताओं को देगी तीन करोड़
कोटा। न्यूज़. रेलवे ने टोक्यो

ओलंपिक

खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। साथ ही 8वें प्रतिभागी तक 35 लाख तथा अन्य प्रतिभागियों को 7.5 लाख रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : राजस्थान में अशोक गहलोत ही कांग्रेस हाईकमान है।
इसके अलावा स्वर्ण पदक विजेता एथलीट के प्रशिक्षक (कोच) को 25 लाख, रजत पदक विजेता एथलीट के कोच को 20 लाख, कांस्य पदक विजेता एथलीट कोच को 15 लाख तथा अन्य प्रतिभागियों के एथलीट कोचों को 7.5 लाख रुपए मिलेंगे।.इसके अलावा खिलाड़ियों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा।
रेलवे के 25 एथलीट
उल्लेखनीय है कि टोक्यो में चल रहे

ओलंपिक

में रेलवे खेल सम्वर्धन परिषद (स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) के 25 एथलीट और 5 प्रशिक्षक और एक फिजियो शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: 16 रेलकर्मियों को ढाई करोड़ के ऋण स्वीकृत