बनास नदी रेल पुलिया की बही मिट्टी

बनास नदी रेल पुलिया की बही मिट्टी
कोटा। सवाई माधोपुर- गंगापुर रेलखंड के मलारना-मखौली स्टशनों के बीच स्थित छोटी बनास नदी के पुल के किनारों की मिट्टी तेज बारिश में बह गई है। इसके चलते यहां पत्थर (पिचिंग वर्क) भी धंस गए हैं। यह पत्थर यहां मिट्टी कटाव रोकने के लिए ही लगाए गए थे।
सूचना मिलने पर यह किनारों की मरम्मत का काम शुरू किया गया। मालगाड़ी से भरकर पत्थर मौके पर पहुंचाए गए। अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि मिट्टी का कटाव होने से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है। मिट्टी कटाव रोकने के लिए पुलिया के नीचे नदी के किनारों पर पिचिंग वर्क किया जाता है।
बनास नदी रेल पुलिया की बही मिट्टी