दो हिस्सों में बंटी दौड़ती मालगाड़ी, मोड़क-रामगंजमंडी की घटना, 2 घंटे ठप रहा रेल यातायात

दो हिस्सों में बंटी दौड़ती मालगाड़ी, मोड़क-रामगंजमंडी की घटना, 2 घंटे ठप रहा रेल यातायात
कोटा।  मोडक-रामगंजमंडी के बीच शनिवार को एक दौड़ती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इसके चलते अप लाइन पर करीब 2 घंटे तक रेल यातायात ठप रहा।
बाद में दोनों हिस्सों को जोड़कर मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया।
सूत्रों ने बताया कि एक कंटेनर मालगाड़ी कोटा से मुंबई की तरफ जा रही थी। रामगंजमंडी से करीब 3 किलोमीटर पहले मालगाड़ी का कपलर टूट गया। कपलर टूटते ही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। दो भाग होते ही मालगाड़ी का प्रेशर डाउन हो गया। प्रेशर डाउन होते ही मालगाड़ी करीब दो-ढाई सौ मीटर चलकर रुक गई।
जाम हो गया रास्ता
मालगाड़ी खड़ी होते ही अप लाइन जाम हो गई। रास्ता रुकने से कोटा-नागदा पार्सल ट्रेन मोडक स्टेशन पर खड़ी। इसके अलावा अन्य सवारी गाड़ियां भी रास्ते में अटकी रही। इसके बाद मालगाड़ी के दोनों हिस्सों को रामगंजमंडी स्टेशन लाया गया। यहां पर कपलर की मरम्मत कर रात करीब 8 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
दो हिस्सों में बंटी दौड़ती मालगाड़ी मोड़क-रामगंजमंडी की घटना 2 घंटे ठप रहा रेल यातायात