सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच विद्युत इंजन से दौड़ने लगी सवारी गाड़ियां

सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच विद्युत इंजन से दौड़ने लगी सवारी गाड़ियां
सवाईमाधोपुर-जयपुर के बीच सोमवार से विद्युत इंजन से सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है। पहली ट्रेन पुणे-जयपुर चलाई गई। इसी के साथ 20 ट्रेनों को भी विद्युत इंजन से दौड़ाने की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस रेलखंड पर 5 अगस्त को पहली मालगाड़ी विद्युत इंजन से चलाई गई थी।
एक साल से था इंतजार
उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर से जयपुर तक कुल 132 किलोमीटर इस रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम करीब एक साल पहले पूरा हो गया था। लेकिन जयपुर यार्ड में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण इस रेलखंड पर विद्युत इंजन का संचालन नहीं हो पा रहा था। 30 जुलाई को निरीक्षण के बाद संरक्षा आयुक्त ने जयपुर रेलवे यार्ड में इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ाने की अनुमति दी थी। इसी के साथ सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें दौड़ने का रास्ता साफ हो गया था।
ट्रेनों की बढेगी औसत गति
इलेक्ट्रिक से ट्रेन चलने के बाद डीजल की बचत होगी। साथ ही ट्रेनों की औसत गति में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। डीजल का उपयोग नहीं होने से प्रदूषण में भी कमी होगी। यह सुविधा शुरू होने से अब सवाई माधोपुर में डीजल इंजन लगाने की जरूरत नहीं रहेगी।
सवाई माधोपुर-जयपुर विद्युतीकरण कार्य में करीब 142 करोड रुपए की लागत आई है।