खुली डीपी में करंट से गाय की मौत, लोगों में गुस्सा

खुली डीपी में करंट से गाय की मौत, लोगों में गुस्सा
कोटा। स्टेशन क्षेत्र सोगरिया स्थित गली नंबर 4 में गुरुवार को एक खुली डीपी से करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। गाय की मौत से यहां स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
लोगों ने बताया कि इस खुली डीपी की बिजली कंपनी को कई बार शिकायत की गई थी। लेकिन इस डीपी को बंद नहीं किया गया। नतीजतन एक गाय की मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि खुली डीपी से गाय की मरने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। शिव मंदिर के पास भी कुछ समय पहले खुली डीपी में करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई थी।
लोगों ने बताया कि जगह-जगह यह डीपी खुली पड़ी हैं। बारिश में भी कंपनी ने इन डीपी को बंद करना जरुरी नहीं समझा। मनमाना शुल्क वसूल कर भी कंपनी की यह लापरवाही समझ से परे है। लोगों ने बताया कि यदि समय रहते इन डीपीओं को बंद नहीं किया गया तो कभी बड़ी घटना भी सामने आ सकती है।