Gangapur City : आदेश लागू किए तो करेंगे रेल का चक्का जाम, रनिंग कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन

Gangapur City : आदेश लागू किए तो करेंगे रेल का चक्का जाम, रनिंग कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन

 

लाइन बॉक्स बंद करने के विरोध में यूनियन के आह्वान पर रनिंग कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर मंडल रेल प्रबंधक को भेजा ज्ञापन
आदेश लागू किए तो करेंगे रेल का चक्का जाम
लाइन बॉक्स बंद करने के लिए रेलवे बोर्ड के आदेशों का लाल झंडे की यूनियन का कड़ा विरोध

रेलवे बोर्ड द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2022 को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के विरोध के बावजूद भारतीय रेल में काम करने वाले रनिंग स्टाफ का लाइन बॉक्स बंद कर ट्रालीबेग देने की एकतरफा आदेश निकालने का आज पश्चिम मध्य रेलवे की सबसे बड़ी लाल झंडे की वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आव्हान पर पश्चिम मध्य रेलवे की तीनों मंडलों की सभी लौबीओ पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गंगापुर सिटी में आज सुबह 10:00 बजे सहायक मंडल सचिव श्री प्रकाश शर्मा एवं राजू लाल गुर्जर ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रनिंग कर्मचारियों को माला पहनाकर धरने पर बैठे और इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड का आदेश लाल झंडे की यूनियन किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देगी। आप संघर्ष के लिए तैयार रहें। इसके साथ ही यूनियन के पदाधिकारी शाखा सचिव राजेश चाहर रधुराज सिंह आदिल खान वीरेंद्र मीणा तरुण यादव मनोज कुमार नदीम खान आदि ने धरने पर बैठे कर्मचारियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इन आदेशों की निंदा की।
इस अवसर पर अवध एक्सप्रेस पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में सैकड़ो यूनियन कार्यकर्ताओं एवं रनिंग कर्मचारियों ने लाल झंडों के साथ नारेबजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया प्लेटफार्म पर रैली निकाली।इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं शाखा सचिव राजेश चाहर शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्टेशन अधीक्षक केएल मीना को मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपकर रेलवे बोर्ड के आदेशों को रद्द करने की मांग की।
इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने गत दिवस स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक के दौरान जबलपुर में महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता के समक्ष रनिंग स्टाफ का लाइन बॉक्स बंद करने के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन को यह आदेश किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है हम इनका विरोध करते हैं। गालव ने महाप्रबंधक से कहा कि रेल प्रशासन पहले लोकोमोटिव्स एवं ब्रेकवान में सुरक्षा उपकरण रखने की स्थाई व्यवस्था करें उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनियनों से बातचीत कर लाइन बॉक्स बंद करने के विषय में चर्चा करें।

यह भी पढ़ें :   मेरिट कम मींस और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं

आज सुबह से ही लौबी के पास वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के बैनर के साथ विशाल धरने का आयोजन किया गया ,जिसमें यूनियन के पदाधिकारी श्री प्रकाश शर्मा राजेश चाहर तरुण यादव मनोज कुमार परसादी लाल मीणा रघुराज सिंह राज कुमार मीणा वीरेंद्र मीणा आदिल खान चंद्रभान मीना नदीम लक्ष्मी मीणा पुष्पेंद्र मीणा हंसराज भीम सिंह मीणा बच्चू सिंह मीणा हरेत लाल मीणा बीएस मीणा लोकेश जैन बाबूलाल योगी राजेंद्र गर्ग सुभाष सैनी डीडी पारेता राजेश शर्मा मोतीलाल मुद्गल वीर सिंह मीणा नितेश कुमार शशि कुमार शर्मा घनश्याम मीणा राजेश जाटव रमेश बाबू राजेश सोप मुकेश मीणा रिशिपाल दिनेश मीणा रामनारायण मीणा राकेश सोनपाल रामनिवास मीणा बलराम मीणा देवी सिंह भागचंद मीणा राजेंद्र प्रसाद मंगल हरकेश मीणा बृजेश जगह सहायक मंडल सचिव राजू लाल गुर्जर आदिल खान महेश चंद मीणा धर्म सिंह सुरेंद्र कुमार रमाशंकर मुनिराज मीणा मदन मोहन अरविंद कुमार राकेश कुमार मीणा सहित दर्जनों रेल कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया।