Indian Railways : मालगाड़ी में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

Indian Railways : मालगाड़ी में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

Kota Rail News :  दरा और रांवठारोड स्टेशनों के बीच शनिवार को एक मालगाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। इसके चलते मालगाड़ी मौके पर करीब 10 मिनट खड़ी रही। बाद में आग बुझा कर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया।
सूत्रों ने बताया कि एक मालगाड़ी कोटा से रतलाम की ओर जा रही थी। दरा के पास एक गेटमैन को इस मालगाड़ी के पहियों के पास आग दिखाई दी। इस पर गेटमैन ने तुरंत सिटी बजाकर और लाल झंडी दिखाकर चालक को ट्रेन रोकने का इशारा किया। इस पर चालक मालगाड़ी को तुरंत रोक दिया।
बाद में जांच करने पर पता चला कि एक डिब्बे के ब्रेक जाम थे। इसके चलते घर्षण के कारण ब्रेक और पहिए से चिंगारियां निकल रही थीं। इन चिंगारियों से पहिए के पास एक हिस्से में जमा कचरे में आग लग गई।
बाद में चालको ने आग बुझाकर ब्रेकों को रिलीज किया। उसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। समय रहते घटना का पता चलने पर बड़ी दुर्घटना टल गई।