Indian Railways : ढेहर के बालाजी-शिर्डी स्पेशल ट्रेन 22 से

Indian Railways : ढेहर के बालाजी-शिर्डी स्पेशल ट्रेन 22 से

Kota Rail News : गर्मियों के सीजन में उमड़ने वाले अतिरिक्त यात्री भार को वहन करने के लिए रेलवे ने ढेहर के बालाजी (जयपुर) और शिर्डी के बीच 22 अप्रैल से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन दोनों ओर से 10-10 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09739 ढेहर के बालाजी से प्रत्येक शुक्रवार रात 9:20 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8:30 बजे शिर्डी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09740 शिर्डी से प्रत्येक रविवार सुबह 7:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:10 बजे ढेहर के बालाजी पहुंचेगी।
ढेहर के बालाजी से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 1:10 बजे रहेगा। इसी तरह शिर्डी से आते समय कोटा में यह ट्रेन तड़के 3:25 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, सुजानगर, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड तथा कोपरगांव स्टेशनों पर भी ठहरेगी।