Rajasthan : सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मिला धमकी भरा पत्र, सीएम अशोक गहलोत से कार्रवाई की मांग।

Rajasthan : सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को मिला धमकी

भरा पत्र, सीएम अशोक गहलोत से कार्रवाई की मांग।

जयपुर : उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद लोगों को दिनोंदिन धमकी भरे पत्र मिलने लगे हैं अब राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को धमकी भरा पत्र मिला है सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख धमकी भरे पत्र की जांच करा कर आवश्यक कारवाई करने की मांग की है। सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने लिखे पत्र में बताया है कि मुझे एक धमकी भरा पत्र मेरे दिल्ली स्थित निवास एबी-4 पण्डारा रोड पर जरिए डाक के भिजवाया है। जिसे आपके अवलोकनार्थ संलग्न कर भेज रहा हूँ। उदयपुर की घटना के बाद मैं मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मिलने गया था। जहां मैने मेरे एक महिने का वेतन पीडित परिवार को देने की घोषणा की थी जो मीडिया में भी प्रकाशित हुआ था, जिस व्यक्ति ने पत्र मुझे भेजा है उसने अखबार की एक कटिंग भी पत्र के साथ भिजवाई है। किरोडीलाल ने सीएम अशोक गहलोत से इस धमकी भरे पत्र की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।