ऋण के लिए जितनी भी मांग आयेगी, सभी को ऋण दिया जायेगा-सहकारिता मंत्री

ऋण के लिए जितनी भी मांग आयेगी, सभी को ऋण दिया जायेगा-सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण के लिए जितनी भी मांग की जायेगी, सभी सदस्यों को ऋण दिया जायेगा।
श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों में ऑनलाईन व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में तकनीकी खराबी के कारण ऑनलाइन व्यवस्था सुचारू नहीं हो रही है, लेकिन व्यवस्था का सुधार किया जायेगा और सात दिन में पूरे प्रदेश में समस्त कार्य ऑनलाईन शुरू हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई फिर भी त्रृटि रह भी गई तो ऋण बैंक के खाते में चला जायेगा। इसके बाद बैंक उसका निस्तारण कर देगा।
इससे पहले प्रश्नकाल में विधायक श्री बलवान पूनियां के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सहकारिता मंत्री ने बताया कि एक सहकारी समिति से जितने भी किसानों द्वारा ऋण की मांग की जायेगी, उन सभी को लाभ दिया जायेगा।