Rajasthan : मंत्री मीना के विरोध में टैक्स अधिकारी, सीएम को पत्र लिख कारवाई की मांग।

Rajasthan : मंत्री मीना के विरोध में टैक्स अधिकारी, सीएम को पत्र लिख कारवाई की मांग।

Rajasthan : मंत्री मीना के विरोध में टैक्स अधिकारी, सीएम को पत्र लिख कारवाई की मांग।बीकानेर मे एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री रमेश मीना द्वारा जिला कलेक्टर को बाहर निकाल दिया जाने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। पहले आईएएस ऐसोसिएशन ने मुख्यसचिव को ज्ञापन सौपकर मंत्री के खिलाफ रोष जताया था। अब राजस्थान स्टेट टैक्स सर्विसेस ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रमुख शासन सचिव वित विभाग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपकर रोष जाहिर किया है। पदाधिकारियों ने ज्ञापन के मार्फत बताया कि बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री रमेश मीणा द्वारा जिला कलेक्टर को बिना किसी जायज कारण के सार्वजनिक मंच से अपमानित किया गया जो कि अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। ऐसी घटना राज्य में कार्यरत राजकीय अधिकारियों एवं कार्मिको के मनोबल को आहत करने वाली है। राजस्थान राज्य में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य हमेशा अच्छा सामंजस्य रहा है।अधिकारी सरकार की प्राथमिकताओं एवं निर्देशों के अनुसार ही कार्य करते है, तथा पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इस प्रकार की घटना राज्य के विकास की गति को प्रभावित करती है। राजस्थान राज्य कर सेवा संघ उक्त घटना के विरोध में RAJ IAS ASSOCIATION का समर्थन करता है। तथा मुख्यमंत्री से निवेदन करता है कि इस प्रकार का घटनाक्रम भविष्य में ना हो, इस संदर्भ में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जाएं।