केजीबीवी/मेवात बालिका आवासीय विद्यालयों में मिलेगा एडमिशन

कोविड महामारी में अभिभावकों को खोने वाली बालिकाओं को केजीबीवी/मेवात बालिका आवासीय विद्यालयों में मिलेगा प्रथमिकता से प्रवेश, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
जयपुर,15 जून । कोविड महामारी में अपने अभिभावकों को खोने वाली बालिकाओं की शिक्षा बाधित होने से रोकने हेतु शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है। प्रदेशभर में संचालित होने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों तथा अलवर जिले में संचालित मेवात बालिका आवासीय विद्यालयों में वर्तमान सत्र में उन बालिकाओं को प्रथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा जिनके अभिभावकों में से किसी की मृत्यु कोविड महामारी से हुइ है।
इस सम्बंध में समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक, डॉ. भंवर लाल द्वारा मंगलवार को सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों तथा पदेन जिला परियोजना समन्वयकों को आदेेश जारी किए गए।