वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए 30 सितम्बर तक कृतियां आमंत्रित

वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए 30 सितम्बर तक कृतियां आमंत्रित
जयपुर, 1 अगस्त। राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर की ओर से वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए 30 सितम्बर तक कृतियां आमंत्रित की गई हैं।
अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि इस वर्ष 62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्राप्त कृतियों में सर्वश्रेष्ठ 10 कृतियों के लिये 25-25 हजार रूपए के दस पुरस्कार रखे गये हैं। प्रदर्शनी के लिए कृतियां अकादमी में जमा कराने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर रखी गयी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की समसामयिक कला के उन्नयन एवं राज्य के कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने के उदेश्य से प्रतिवर्ष राज्य कला प्रदर्शनी का आयोजन होता है।