राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट एवं गाइड के क्षेत्र में राज्य की प्रतिष्ठा को करेंगे पुनर्स्थापित – मुख्य आयुक्त

Description

राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट एवं गाइड के क्षेत्र में राज्य की प्रतिष्ठा को करेंगे पुनर्स्थापित – मुख्य आयुक्तजयपुर, 20 अक्टूबर। भारत स्काउट एवं गाइड, राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्य आयुक्त श्री निरंजन आर्य ने पहली बैठक में राज्य में स्काउट आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए 11 सूत्रीय कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। श्री आर्य ने इस कार्य योजना के परिणामों की प्राप्ति के लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्य आयुक्त ने कहा कि भले ही नई कार्यकारिणी का गठन 5 वर्ष बाद हो पाया हो लेकिन स्काउट आंदोलन में नई प्राणवायु फूंकने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे और इसे नए शिखर पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि स्काउट गतिविधियों में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान रखता है। इसके बावजूद राजस्थान को 1950 के बाद से जंबूरी की मेजबानी का अवसर नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व में जंबूरी के आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये के प्रावधान पर सहमति दी थी। अब एक बार फिर राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।पूर्व कार्यकाल में स्काउट एवं गाइड के नामांकन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि का उल्लेख करते हुए श्री आर्य ने कहा कि अब नामांकन के साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कारों की प्राप्ति में भी प्रदेश की प्रतिष्ठा को पुन: स्थापित करने पर तेजी से कार्य किया जाएगा। उन्होंने समस्त स्काउट संपदा को सूचीबद्ध करने और उनके संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने स्काउट आवासीय विद्यालय की सफलता को देखते हुए संभाग मुख्यालयों पर इनकी स्थापना की आवश्यकता बताई। मुख्य आयुक्त ने चयनित महात्मा गांधी विद्यालयों का संचालन आवासीय स्काउट विद्यालयों के रूप में किए जाने का भी विकल्प रखा।….