पटवार भर्ती परीक्षा की व्यापक तैयारियों के लिए जिला कलक्टर ने ली बैठक

Description

पटवार भर्ती परीक्षा की व्यापक तैयारियों के लिए जिला कलक्टर ने ली बैठकजयपुर, 20 अक्टूबर । पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। श्री नेहरा ने बताया कि परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक, वीक्षक, पुलिस, नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही वीडियो ग्राफी करवाया जाना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले में सतर्कता दलों का गठन कर दिया गया है। सतर्कता दलों में प्रशासनिक, पुलिस, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। जयपुर में 23 अक्टूबर को 230 और 24 अक्टूबर को 235 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। श्री नेहरा ने बताया कि 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दोनो दिवस में  दो-दो चरणों में पटवार सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिए पांच अस्थाई बस स्टेण्ड बनाये गये है। यह पांच अस्थाई बस स्टैण्ड सूरजपोल मण्डी के बाहर ट्रॉसपोर्ट नगर दिल्ली रोड, रोडवेज बस स्टैण्ड टनल से पहले आगरा रोड, कृषि विज्ञान केन्द्र बीटूबाईपास, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर बनाये गए है, जहां से रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा। ये बस स्टैण्ड 22 अक्टूबर से संचालित होगे। सभी स्टैण्डों पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह अधिकारी परीक्षार्थियों के आवागमन और अन्य व्यवस्थाओं को देखेंगे। प्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय चरण की परीक्षा अपरान्ह 2.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक आयोजित होगी। जिला कलक्टर श्री नेहरा ने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा के लिए जयपुर जिला कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। नियंत्रण कक्ष जिला कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में 21 अक्टूबर से  संचालित होगा जो परीक्षा समाप्ति तक चलेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2206699 है। —–