जनाना अस्पताल में विद्युत वितरण निगमों के प्रथम गैस इन्सूलेटेड 33/11 केवी सब-स्टेशन का लोकार्पण शनिवार को ऊर्जा मंत्री करेंगे लोकार्पण

Description

जनाना अस्पताल में विद्युत वितरण निगमों के प्रथम गैस इन्सूलेटेड 33/11 केवी सब-स्टेशनका लोकार्पण शनिवार कोऊर्जा मंत्री करेंगे लोकार्पण जयपुर, 29 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला द्वारा शनिवार को जयपुर के जनाना अस्पताल परिसर में निर्मित प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों के प्रथम गैस इन्सूलेटेड आधारित 33/11 केवी सब-स्टेशन का लोकार्पण किया जायेगा।  जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा ने बताया कि नई तकनीक से निर्मित गैस इन्सूलेटेड आधारित 33/11 केवी सब-स्टेशन जनाना अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इस सब-स्टेशन की अनुमानित लागत 8 करोड़ रूपये आई है और इससे चांदपोल के आासपास के क्षेत्र के करीब 5000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगें एवं इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। यह सब-स्टेशन रिमोट संचालित होगा और शनिवार को इसकी कमीशनिंग रिमोट द्वारा ही की जाएगी। इस नई तकनीक का सिस्टम स्कॉडा सक्षम है और इसे दूर से केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष से भी संचालित किया जा सकता है।   उन्होंने बताया कि भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत पोषित नई तकनीक से गैस इन्सूलेटेड आधारित 33/11 केवी के 4 सब-स्टेशन जयपुर शहर मेंं रामगंज, महेश नगर के पास भगवती नगर, मीना का नाड़ा व जनाना अस्पताल में बनाये जा रहे है। इन चार में से जनाना अस्पताल स्थित सब-स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है एवं इसका लोकार्पण प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा 30 अक्टूबर को किया जायेगा।  श्री अरोड़ा ने बताया कि इस नई तकनीक से निर्मित होने वाले 33/11 केवी सब-स्टेशनों के निर्माण की उपयोगिता सघन आबादी क्षेत्रों में, जहां जगह की कमी होती है वहां होती है। —-