मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी नियुक्त

Description

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरप्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी नियुक्तजयपुर, 29 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा  के निर्देश पर आगामी 14 नवंबर से प्रदेशभर में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की तैयारी और उचित क्रियान्वयन सुनिश्चितता करने के लिए चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात कर फील्ड में भेजा रहा है। इन अधिकारियों को प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों का मूल्यांकन व पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी भी  सौंपी गई है।प्रभारी अधिकारियों ने किया शिविरों का दौराचिकित्सा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि शिविरों के सफल क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों की नियुक्ति जिलेवार की गई है। निदेशक, (नेशनल हैल्थ मिशन), डॉ. सुधीर शर्मा को टोंक च सवाईमाधोपुर,  निदेशक, (जनस्वास्थ्य), डॉ. के के शर्मा को जयपुर व दौसा, निदेशक, श्री मुकुल शर्मा को चितौड़गढ़ व राजसमंद जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं निदेशक, (सीफू), डॉ. आर पी डोरिया को सीकर व झुंझुंनू, निदेशक, (आरसीएच), डॉ. के एल मीना को बूंदी व कोटा और अतिरिक्त निदेशक (ग्रा.स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश शर्मा को भरतपुर व करौली के लिए नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुशील कुमार परमार को जोधपुर व जालौर और अति. निदेशक, (आरसीएच) डॉ. के पी शर्मा को बीकानेर व चूरु के लिए प्रभारी बनाया गया है। इन अधिकारियों ने आज शिविरों का दौरा भी किया।1 नवंबर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगेजिलेवार नियुक्ति अधिकारियो का मुख्य कार्य प्रशासन गांव संग व प्रशासन शहरों संग अभियान में चिकित्सा विभाग की सहभागिता का आमजन को लाभ व सेवाओं की समीक्षा कर सुधारात्मक कार्रवाई को सुनिश्चित करने का है। उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारी कोविड-19 व अन्य विभागीय गतिविधियों के रिपोर्टिंग गैप्स को दूर करने के लिए भी उत्तरदायी होंगे।इसके अतिरिक्त ये अधिकारी मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की कार्ययोजना बनवाने में जिला स्तरीय अधिकारियों को सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए सभी अधिकारी 1 नवंबर को अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।—–