राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 70 प्रतिशत मतदान

Description

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 70 प्रतिशत मतदानजयपुर, 30 अक्टूबर। राजस्थान में आज दो विधानसभा क्षेत्रों वल्लभनगर (उदयपुर) एवं धरियावद (प्रतापगढ) में 452 स्थानों पर कुल 638 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। वल्लभनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 224 स्थानों पर कुल 310 मतदान केन्द्र एवं धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 228 स्थानों पर कुल 328 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ।  कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना के साथ मतदान करवाया गया। लगभग 70 प्रतिशत हुआ मतदान जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारम्भिक सूचना के अनुसार वल्लभनगर एवं धरियावद दोनों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 70.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। वल्लभनगर में लगभग 71.45 प्रतिशत एवं धरियावद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 69.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। वास्तविक प्रति बूथ आंकड़ा ईवीएम मशीन आने के बाद दिया जा सकेगा।वल्लभनगर से 9 और धरियावद से 7 कुल 16 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ। चुनाव में लड रहे कुल प्रत्याशी =16कुल दिव्यांग मतदाता =456780 वर्ष से अधिक, दिव्यांग जन, सर्विस वोटर्स व मतदान कार्मिकों के लिए विशेष व्यवस्था -भारत निर्वाचन आयोग की समावेशी और सुगम चुनाव अवधारणा के चलते, पोस्टल बैलेट सुविधा को विस्तारित किया गया है। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, कोविड-19 संदिग्ध या प्रभावित व्यक्ति, आवश्यक सेवाओं में संलग्न व्यक्तियों को इसमें जोड़ा गया है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14 हजार 417 मतदाता व 4 हजार 567 दिव्यांग मतदाता हैं। वल्लभनगर विधानसभा में 8 हजार 321 मतदाता 80 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं तथा 2 हजार 453 दिव्यांग मतदाता हैं वहीं धरियावद विधानसभा में 6 हजार 96 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं एवं 2 हजार 138 दिव्यांग मतदाता हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं में से 1 हजार 308 ने पोस्टल मत के लिए आवेदन किया एवं इनमें से 1 हजार 285 मतदाताओं ने पोस्टल मत का उपयोग किया। सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 98 हैं। वल्लभनगर में 90 एवं धरियावद में 8 सर्विस मतदाता हैं। जिसमें से 4 सर्विस वोटर मत प्राप्त हो चुके हैं। सर्विस वोटर्स का मत, मतगणना के दिन तक पोस्ट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। मतदान कार्मिकों के 82 मतदाताओं में से 45 ने अपने मत का प्रयोग किया। वल्लभनगर ने किया नवाचार – दिव्यांगजनों का वोटिंग प्रतिशत रहा 90.30वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में नवाचार के रूप में पूर्ण विधानसभा क्षेत्र को 70 क्लस्टर में बांटा कर, प्रत्येक क्लस्टर में 1 वाहन की व्यवस्था की गई। दिव्यांग मतदाताओं के मतदान को सुनिश्चित करने के लिए आसीडीएस की महिलाओं की टीम ने व्यवस्था संभाली। वल्लभनगर में 310 व्हील चेयर व 73 वाहन एवं धरियावद में 285 व्हील चेयर एवं 35 वाहन विकलांग व्यक्तियों हेतु नियत किए गए। नवाचार के चलते वल्लभनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 हजार 453 दिव्यांग मतदाताओं में से 2 हजार 215 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार 90.30 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाले।धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी दिव्यांग मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। 2 हजार 138 दिव्यांग मतदाताओं में से 1 हजार 764 दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाले। धरियावद में दिव्यांग मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 82.50 रहा।पर्यवेक्षकों और अधिकारियों ने इन मतदाताओं के लिए मतदान के लिए सुगम प्रक्रिया सुनिश्चित की। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्पेशल बूथ (मतदान केन्द्र) बनाया गया। जिसमें सभी दिव्यांग कार्मिकों ने सहमति से मतदान प्रक्रिया में अपना सराहनीय योगदान दिया।100 वर्षीय महिला ने दिया वोटवल्लभनगर, भीण्डर में आदर्श महिला मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहंुची 100 वर्षीया मोहिनी बाई ने कहा – ’’वोट देने से मजबूत होता है लोकतंत्र’’80 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाता = 14417प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीने का पानी, वेटिंग शेड, पानी की सुविधा के साथ शौचालय व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और मतदाताओं को उपयुक्त रैंप प्रदान किया गया है। सभी मतदाताओं को मतदान हेतु सुगमता प्रदान करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई हैं। दृष्टिहीन एवं बधिर मतदाओं के लिए वीडियो गाइड की व्यवस्था मतदान के दिन की गई है। ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से नेत्रहीन और आम मतदाताओं को पोलिंग बूथ हेतु सूचना दी जा रही है। प्रत्येक बूथ पर स्वयंसेवकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों को सहायता दी जा रही है।एम-3 मॉडल की ईवीएम-वीवीपेट मशीनों का हुआ उपयोगईवीएम-वीवीपैट हेतु मानक प्रोटोकॉल को लागू करते हुए पहले चरण की जाँच, रेेंडमाइजेशन व कमीशनिंग राजनीतिक पार्टियों/उम्मीदवारों की उपस्थिति में की गई। मॉक पोल करवाए गए और पूरी कवायद के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी की पर्चियों के परिणाम परस्पर संबद्ध थे। इस बार विधानसभा उप चुनाव में नवीनतम तकनीकी पर आधारित एम-3 मॉडल की ईवीएम-वीवीपेट मशीनों को उपयोग में लिया गया है। मतदान कार्मिकों को ईवीएम के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के चलते वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 1 ईवीएम सैट एवं 10 वीवीपेट परिवर्तित किए गए।लाईव वेबकास्ंिटग से संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रखी नजरस्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की एक बानगी के रूप में 10 प्रतिषत  से अधिक मतदान केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग एवं वेबकास्टिंग की गई। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त मानदंडों की अनुपालना में क्रिटीकल व वलनरेबल मतदान बूथ भी शामिल थे। यह एक लाइव स्ट्रीमिंग सत्र  है जिसमें सीईओ, डीईओ, पर्यवेक्षक इसे देखने और इन विशिष्ट मतदान बूथों पर कड़ी नजर सुनिश्चित कर सकते हैं। वेबकास्टिंग एवं बूथ एप तकनीक द्वारा कोविड दिशा-निर्देशों की पालना एवं चुनाव संबंधी शिकायतों का निवारण तात्कालिक रूप से किया गया है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 638 मतदान केन्द्रों में से 119 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिनमें से कुल 64 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग के जरिये नजर रखी गई व लाईव वेबकास्ंिटग की 04 स्तरों पर मॉनिटरिंग भी की गई है। 29 संवेदनशील केन्द्रों पर वीडियोग्राफी करवायी गई। वल्लभनगर के 12 एवं धरियावद के 14 मतदान केन्द्रों पर माईक्रो पर्यवेक्षक मौजूद रहे। 1 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नगदी व अन्य सामग्री की जब्त उप चनावों के मध्यनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने 1 करोड़ रूपये से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नगद राशि, नशीले पदार्थ एवं अन्य सामग्री जब्त की है। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए 21 एफएसटी., 21 एसएसटी. एवं 2 एटी का गठन किया गया। वल्लभनगर में 4 तथा धरियावद में 4 सहित कुल 8 नाके संचालित किए गए, ताकि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सकें। आयकर विभाग, पुलिस, नारकोटिक्स, कस्टम, एयरपोर्ट, रेल्वे, बैंक सहित सभी विभागों का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है।जब्ती रिपोर्टदोनों विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रहे एफएसटी, एसएसटी एवं पुलिस दल ने मिल कर 1 करोड़ 31 लाख 67 हजार 464 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है। 51 लाख 89 हजार 613 रूपये मूल्य की अवैध शराब, 3 लाख 49 हजार 250 रूपये मूल्य के नशीले पदार्थ, 22 लाख 49 हजार रूपये से ज्यादा मूल्य की संदेहास्पद सामग्री एवं 37 लाख 88 हजार 401 रूपये की नगद राशि जब्त की है। कोविड गाईडलाईन की हुई पालनाकोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुपालना में, सोशल डिस्टेंसिंग इस महामारी का रामबाण इलाज है। मतदान के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया और बीएलओ के साथ-साथ स्वयंसेवकों की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की गई। सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करवाया गया। मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा गया। मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार किया। आयोग द्वारा दी गई कोविड गाईडलाइन के अनुरूप सभी मतदान कार्मिको को हैण्डग्लव्स, फेसमास्क व फेसशील्ड दी गई। सभी मतदाताओं के लिए भी मतदान केन्द्रों पर हैण्डग्लव्स व फेसमास्क उपलब्ध करवाये गये व मतदान केन्द्रों के प्रवेश एवं निकास बिन्दुओं पर सेनेटाईजर उपलब्ध करवाये गये। साथ ही, हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की गई। अंतिम घंटों यानि कि सायं 5 से 6 बजे के मध्य का समय कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को उनकी के लिए रखा गया था लेकिन प्रशासन को किसी भी कोरोना संक्रमित मतदाता की सूचना नहीं मिली।निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस बल रहा मौजूदस्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए एक सजग और पारदर्षी तंत्र को विकसित किया गया ताकि स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित किए जा सके।  विस्तृत सुरक्षा योजना चुनाव के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए निर्मित की गई। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4 हजार 468 पुलिस बल तैनात किया गया। सीएपीएफ, एसएपीएफ की 11 कम्पनियों सहित राजकीय पुलिस व होम गार्ड नियोजित किए गए और स्थानीय पुलिस बल तैनात किए गए और कमजोर तबके में रूट मार्च, नियमित गश्त और अन्य विश्वास निर्माण उपायों को विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गों से संबंधित वोटों को आश्वस्त करने के लिए किया गया था। मशीनों को बदलने और अन्य संबन्धित शिकायतों के पाए जाने पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने सुनिश्चित किया कि शिकायतों का त्वरित निराकरण सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जाए।सीईओ राजस्थान ने चुनाव से जुडे अधिकारियों – डीईओ, एस.पी. ईआरओ, एईआरओ, नोडल विभागों व सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों और विशेष रूप से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में उनकी उत्साही और निडर भागीदारी के लिए आभार जताया। दिव्यांग मतदाता, सर्विस वोटर, वरिष्ठ नागरिक, कोविड प्रोटोकॉल मानदंडों का सम्मान करते हुए चुनाव में भाग लेने के लिए साधुवाद के पात्र है। सम्पूर्ण चुनावी मशीनरी, चुनाव ड्यूटी में कार्यरत पार्टियां, सुरक्षा ड्यूटी में लगे व्यक्ति निरीक्षक, आबजर्वर्स, रेल्वे अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, सुरक्षा से जुडे अधिकारी सभी बधाई के पात्र है जिन्होनें कोविड वैश्विक महामारी के समय में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु सजगता से अपनी सेवाएँ दीं।