प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने को तत्परता से करें कार्य – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री बाड़मेर में प्रशासन गांवों के संग अभियान का लिया जायजा

Description

प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने को तत्परता से करें कार्य- वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्रीबाड़मेर में प्रशासन गांवों के संग अभियान का लिया जायजा जयपुर, 10 नवम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का सघन निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।    वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने बुधवार को बाड़मेर जिले की कल्याणपुर पंचायत समिति की देवरिया, बायतु पंचायत समिति की सिंगोड़िया एवं शिव पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।  बाड़मेर जिला प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने अभियान में भाग ले रहे सभी 22 विभागों के काउंटरो का निरीक्षण किया एवं वहा पर तैनात विभागीय अधिकारियों से शिविर के कार्यो, लक्ष्यों तथा अब तक की उपलब्धि पर जानकारी ली। उन्होंने यहां आने वाले लोगों को योजनाओ की अधिकतम जानकारी देने को कहा। प्रभारी मंत्री ने सभी शिविरों में हैल्प डेस्क को अधिक प्रभावी बनाने को कहा। साथ ही पंजीयन के पश्चात प्रत्येक परिवादी को उसके काम और सबंधित विभाग की पूरी जानकारी देने को कहा।      इस मौके पर श्री विश्नोई ने लाभार्थियों को पट्टे, सहमति से बंटवारे, नामान्तरण, नाम शुद्धिकरण एवं पेंशन तथा पालनहार योजना के पीपीओ, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियों का हाथों हाथ वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता की जिम्मेदारी इससें जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने को तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वषोर्ं में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।   इस दौरान बाड़मेर जिला प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने आमजन से भी सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने कार्य निपटाने का आव्हान किया।  बाड़मेर जिला प्रमुख श्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।  शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि सिंगोड़िया में प्रभारी मंत्री ने 21 लोगों को आवासीय पट्टे बांटे। वहीं 55 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, 36 बंटवारे किए गए। पालनहाराें को 4 पेंशन ऑर्डर जारी किए गए तो कोरोना से मृत्यु पर एक जने को एक लाख की सहायता दी गई। विधायक श्री मेवाराम जैन ने बाड़मेर पंचायत समिति के नांद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में शिरकत कर लाभ उठाने के लिए जन भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।    प्रभारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि नांद शिविर में 39 बंटवारे तथा 50 नामान्तरण किए गए।