ग्राम व वार्ड सभाओं का आयोजन प्रभावी रूप से किया जाए- जिला निर्वाचन अधिकारी 12 व 18 नवम्बर को स्कूल व कॉलेजों में युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु कैम्पों का होगा आयोजन

Description

ग्राम व वार्ड सभाओं का आयोजन प्रभावी रूप से किया जाए- जिला निर्वाचन अधिकारी12 व 18 नवम्बर को स्कूल व कॉलेजों में युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु कैम्पों का होगा आयोजनजयपुर, 10 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे निर्वाचन विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों को निश्चित समय अवधि में आवश्यक रूप से पूरा कर ले। श्री नेहरा ने बुधवार यहा जिला कलक्ट्रेट से वीडियों काफ्रेन्स द्वारा अधिकारियों से निर्वाचन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। श्री नेहरा ने 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 12 व 18 नवम्बर को स्कूल व कॉलेजों में कैम्प आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजन श्रेणी के भावी मतदाताओं का शत प्रतिशत चिन्हीकरण एवं आन लाइन पंजीकरण कर लिया जाए। 13 एवं 20 नवम्बर को ग्राम एवं वार्ड सभा का आयोजन किया जाए। इन सभाओं की जनप्रतिनिधिगण और सभी संबंधित अधिकारीगण को सूचना दी जाए। इन सभाओं  में मतदाता सूचियों का वाचन होगा। श्री नेहरा ने ग्राम व वार्ड सभाओं का आयोजन प्रभावी रूप से करने के लिए कहा। श्री नेहरा ने कहा कि 14 एवं 21 को कलस्टर एनरोलमेन्ट आयोजन के लिए कम्प्यूटर सुविधायुक्त विद्यालयों का चयन कर लिया जाए। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सभी गतिविधियों का आयोजन के लिए वोटर मित्रों का चयन किया जाना आवश्यक है।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि उपखण्ड के प्रत्येक कार्यालय में वीएएफ का गठन, प्रभारी की नियुक्ति एवं कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिकों द्वारा वीएचओ को डाउनलोड कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय स्वीप कोर समूह और बूथ लेवल पर चुनावी पाठशालाओं का गठन कर लिया जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट- प्रथम श्री इकबाल खान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह चारण भी मौजूद थे। —-