जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने जिले में किया प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन

Description

जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने जिले में कियाप्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकनजयपुर, 11 नवम्बर। जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुखराम विश्नोई ने पंचायत समिति भणियाणा की ग्राम पंचायत राजगढ़ एवं मेकूबा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शिविर के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में विशेष रूप से राजस्व के मामले जैसे खातों का बंटवारा, नाम शुद्धिकरण के साथ ही पंचायतीराज विभाग से आवासीय पट्टे अधिकाधिक जारी कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।श्री विश्नोई ने गुरुवार को राजगढ़ एवं मेकूबा में आयोजित शिविरों के अवलोकन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ देने के साथ ही श्रम कल्याण विभाग की योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों के परिवारों को लाभान्वित करने एवं कृषि विभाग की योजनओं से किसानों को अनुदानित योजनाओं से लाभान्वित करने पर विशेष बल दिया। शिविर के मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण भी साथ में थे।काउण्टरों पर जाकर कार्यों की ली जानकारीप्रभारी मंत्री ने केंम्प के दौरान 22 विभागों द्वारा लगाए गए काउण्टरों पर जाकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे खातों के विभाजन के मामलों को बारीकी से देखा एवं ऐसे मामलों में अधिक से अधिक खातेदारों को राहत देने के निर्देश दिए।बेटी बचाओ के तहत कुमारी गीता का किया सम्मानप्रभारी मंत्री ने मेकूबा में शिविर के मौके पर विद्यालय में अच्छे अंक अर्जित करने वाली होनहार छात्रा कुमारी गीता पुत्री पुरखाराम को नकद राशि भेंट कर पुरस्कृत किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बेटियों को सम्बल मिलेगा एवं अभिभावक भी प्रेरित होकर अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा अर्जित करवाएंगे।विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को किया लाभान्वितप्रभारी मंत्री ने शिविर में पात्र लोगों को आवासीय पट्टे, खातेदारी बंटवारा सहमति पत्र, श्रवण यंत्र,  दिव्यांगजन को ट्राई साईकिल,  वॉकिंग स्टिक,  मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लाभार्थी को सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया। शिविर के मौके पर संबंधित अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर के दौरान ग्रामीणों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।