प्रशासन शहरों के संग अभियान— प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं जेडीसी ने किया, जेडीए द्वारा आयोजित शिविरों का दौरा, मौके पर बांटे पट्टे

Description

प्रशासन शहरों के संग अभियान—प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं जेडीसी ने किया,जेडीए द्वारा आयोजित शिविरों का दौरा,मौके पर बांटे पट्टेजयपुर, 18 नवम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गुरूवार को प्रमुख शासन सचिव यूडीएच श्री कुंजी लाल मीना एवं जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने जेडीए जोन-04 एवं जोन-01 में मौके पर आयोजित शिविरों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पट्टे बांटे एवं अधिकारी – कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।श्री मीना द्वारा नियमन से शेष रही गैर अनुमोदित योजनाओं के बारे में जानकारी ली एवं सुझाव दिया कि संबंधित योजनाओं के विकास समितियों से संपर्क साध कर प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं जेडीसी के साथ बैठक आयोजित की जाये। जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दी जा रही विभिन्न छूटों तथा रियायतों जैसे कि लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जायेगी, जिसे विकास समितियों के पदाधिकारियों के माध्यम से आमजन तक पहुॅचाने का प्रयास रहेगा।जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयन ने बताया कि प्रत्येक दिन शिविर आयोजित किये जा रहे है एवं सप्ताह में तीन दिन मौके/योजना स्थल पर शिविर आयेाजित किये जा रहा है। जेडीए द्वारा 02 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक 12 हजार 500 पट्टे जारी किये जा चुके हैं।  उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे पट्टे बनाये जा रहे है एवं शिविर आयोजित किये जा रहे है, जो समस्याएं आ रही है, जो जेडीए स्तर की समस्याएं है उनका जेडीए स्तर पर समाधान किया जा रहा है एवं जो राज्य सरकार के स्तर की समस्याएं है उनका राज्य सरकार के स्तर पर समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्री होल्ड (चिरकालीन) पट्टा लेने के अनेक लाभ है, जो कि भूखण्धारी एवं उनकी आने वाली जनरेशन्स को मिलेंगे।जेडीए सचिव हृदयेश शर्मा ने जोन-05 के नंदन कानन पार्क में आयेाजित शिविर का जायजा लिया एवं मौके पर पट्टे बांटे।शिविरों में उपस्थित लोगों ने राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने की दिशा में जेडीए द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई।आमजन ऑनलाईन आवेदन हेतु अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र, जेडीए परिसर में स्थित ई-मित्र सेवा केंद्र अथवा जेडीए वेबसाईट www.jda.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात जेडीए नागरिक सेवा केंद्रों में दस्तावेजों की जांच करवा सकते हैं।———-