आरएएस प्री-2021 – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की फाइनल उत्तर कुंजी

Description

आरएएस प्री-2021  – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की फाइनल उत्तर कुंजीजयपुर, 22 नवम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा-2021 का आयोजन 27 अक्टूबर को किया गया था। परीक्षा आयोजन के पश्चात् 3 नवंबर को आयोग द्वारा मॉडल उत्तर कुंजी जारी की गई थी। अभ्यर्थियों सेे 8 नवंबर से 10 नवंबर तक की अवधि में मॉडल उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थी। निर्धारित अवधि में मॉडल उत्तर कुंजी पर प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कराए जाने के उपरांत आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा,2021 का परिणाम दिनांक 19 नवंबर को जारी किया गया था।अंकतालिका भी वेबसाइट पर उपलब्धआयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा, 2021 की अंकतालिका भी आयोग की वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने रोल नंबर व जन्म दिनांक का इन्द्राज कर उक्त परीक्षा की अंकतालिका डाउनलोड कर प्राप्तांक देख सकते हैं।