महिला बाल विकास मंत्री ने कार्यभार ग्रहण किया महिला एंव बाल विकास के क्षेत्र में हमने किए हैं बेहतरीन कार्य हमारे प्रयासों से राजस्थान में बन रही नयी तस्वीर -महिला एवं बाल विकास मंत्री

Description

महिला बाल विकास मंत्री ने कार्यभार ग्रहण कियामहिला एंव बाल विकास के क्षेत्र में हमने किए हैं बेहतरीन कार्य हमारे प्रयासों से राजस्थान में बन रही नयी तस्वीर -महिला एवं बाल विकास मंत्रीजयपुर, 24 नवंबर। राज्यमंत्री से कैबीनेट मंत्री के पद पर पदोन्नत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बुधवार को यहां सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन के अपने कक्ष में महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता तथा योजना मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया। महिला एवं बाल विकास, मंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में हमने बहुत से बेहतरीन कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि महिला एंव बाल विकास के क्षेत्र में आधारभूत और बेहतरीन कार्य किया है। हमारे द्वारा किये गए इन प्रयासों से राजस्थान में महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में नयी तस्वीर बन रही है। श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमारे द्वारा राजस्थान में पहली बार एक हजार करोड़ रूपये की महिला शक्ति निधि का प्रावधान किया गया। इसी प्रकार इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में उद्यम स्थापित करने के लिए महिलाओं को एक करोड़ रूपये तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गया। इसी प्रकार महिला को कई तरह के निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है।महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि हमने 200 करोड़ रूपये की आई एम शक्ति उड़ान योजना पर कार्य किया है। शीघ्र ही योजना लॉन्च होगी, जिसमें प्रदेश की महिलाओं में महावारी स्वच्छता जागरूकता के साथ 10 से 45 वर्ष तक की किशोरियों और महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से अलग किया जाकर बाल अधिकारिता विभाग मुझे दिया गया है। निश्चित रूप से बाल अधिकारों के क्षेत्र में तत्परता से कार्य किया जायेगा। बाल अपराधों को रोकने के साथ हम बाल विवाह को रोकने के क्षेत्र में भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आयोजना विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। हम इस क्षेत्र में आयोजना से जुड़े कार्यों को गति प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, महिला अधिकारिता निदेशक श्रीमती रश्मि गुप्ता, आईसीडीएस निदेशक श्रीमती उर्मिला राजोरिया, बाल अधिकारिता आयुक्त श्रीमती अनुप्रेरणा कुन्तल, सांख्यिकी निदेशक श्री ओपी बैरवा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों ने उपस्थित होकर श्रीमती भूपेश को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ….