चिकित्सा मंत्री ने संभाला कार्यभार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता -चिकित्सा मंत्री

Description

चिकित्सा मंत्री ने संभाला कार्यभारआमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता-चिकित्सा मंत्रीजयपुर, 24 नवंबर। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में चिकित्सा विभाग का कार्यभार संभाला। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के लिए प्रदेशवासियों का स्वास्थ्य सर्वाेच्च प्राथमिकता पर है। आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश में 83 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और 53 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दोनों डोज लगाए बिना कोरोना से लड़ाई अधूरी रहेगी। ऎसे में अधिकारियों को टाइम बाउंड प्रोग्राम बनाकर जल्द से जल्द दूसरी डोज से वंचित लोगों का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए जाएंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल को बेहतर उपयोग करते हुए चिकित्सा सुविधाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम किया है। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा निशुल्क जांचें और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी सीएचसी और पीएचसी पर हर जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को उपचार के लिए शहरों की ओर रूख नहीं करना पड़े।श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश की लालसोट विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोटे से स्थानीय स्तर के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकीय उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें सुदृढ़ बनाया जा रहा है। इस मॉडल को प्रदेश भर के विधायकों से भी अपनाने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायक कोटे से मिले बजट से यदि स्थानीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होती हैं तो यह बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।इस अवसर पर चिकित्सा सचिव श्री वैभव गालरिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, आरएमएससीएल प्रबंध निदेशक श्रीमती अनुपमा जोरवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  बधाई देने वालों का लगा रहा तांताचिकित्सा मंत्री के कार्यालय और आवास पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधिगण, संस्थाओं और चिकित्सा विभाग के विभिन्न संगठनों ने माला पहनाकर, बुके देकर और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।