प्रशासन गावों के संग अभियान राजस्व मंत्री ने किया अजमेर के दिलवाड़ा में शिविर का अवलोकन

Description

प्रशासन गावों के संग अभियानराजस्व मंत्री ने किया अजमेर के दिलवाड़ा में शिविर का अवलोकन जयपुर, 26 नवम्बर। प्रशासन गावों के संग अभियान -2021 के अन्तर्गत अजमेर जिले के दिलवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का राजस्व मंत्री श्री रामपाल जाट के द्वारा अवलोकन कर ग्रामीणों से चर्चा की।  श्री जाट ने शुक्रवार कोे अजमेर जिले के नसीराबाद की दिलवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रत्येक विभाग के काउण्टर पर जाकर प्रगति के बारे में जानकारी ली। विभागों के द्वारा अभियान में किए जाने वाले कार्यों के बारे से विस्तार से चर्चा की। विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। राजस्व विभाग के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों के बारे में शिविर प्रभारी श्री राकेश गुप्ता ने अवगत कराया।  केबीनेट मंत्री श्री जाट ने ग्रामीणों के साथ स्थानीय समस्याओं के संबंध में चर्चा की। ग्रामीणों ने दिलवाड़ा में चारगाह भूमि पर बसी आबादी को राहत पहुंचाने की बात कही। इसी प्रकार गांव के मध्य से गुजरने वाली सड़क के दोनों ओर बसी आबादी को भी पट्टे मिलने में आने वाली परेशानी से अवगत कराया गया। ग्रामीणों की इन समस्याओं के समाधान के लिए उच्च स्तर से समाधान करवाने का आश्वासन दिया।केबिनेट मंत्री रामलाल जाट पहुचे सिंगावल शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वनाराजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट केबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार सिंगावल कस्बे में सामाजिक कार्यक्रम पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट शुक्रवार को अजमेर जिले के सिंगावल पहुंचे। उन्होंने श्री रामकरण जाणी के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामकरण की समाजसेवा में अग्रणी भूमिका रही। स्वर्गीय रामकरण जी जांणी अपनी कड़ी मेहनत व ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। उनकी व्यवहार कुशलता, कार्यकुशलता व धर्मपरायणता के कारण समाज को सही दिशा मिली।  सिंगावल सरपंच श्री रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि 86 वर्ष की आयु में श्री रामकरण जांणी का स्वर्गवास हो गया था। वे अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके तीन पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र सत्यनारायण राजकीय सेवा में शिक्षक के पद पर तथा मंझले पुत्र ब्रह्मालाल राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में नावां में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर पदस्थापित हैं। सबसे छोटे पुत्र श्री गजराज चौधरी भीलवाड़ा जिले में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।  इस अवसर पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, सांवर लाल चौधरी राताकोट ने भी परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। —–