हनुमानगढ़,जिले में कोरोना रोकथाम की जिला प्रभारी मंत्री ने वीसी के जरिए की समीक्षा

Description

हनुमानगढ़,जिले में कोरोना रोकथाम की जिला प्रभारी मंत्री ने वीसी के जरिए की समीक्षाजयपुर, 17 जनवरी। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ,एवं हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी श्री गोविंद राम मेघवाल ने सोमवार को वीसी के जरिए हनुमानगढ़ जिले में कोरोना रोकथाम की समीक्षा की। वीसी में जयपुर से आए आईजी विजिलेंस श्री जयनारायण शेर, जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी, समाज कल्याण अधिकारी श्री विक्रम सिंह शेखावत शामिल हुए। वीसी में जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में वैक्सीनेशन, सैंपलिंग, दवा की उपलब्धता, कोरोना गाइडलाइन की पालना,रविवार को कफ्र्यू की पालना समेत जिले में कोरोना रोकथाम को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में पीएचसी, सीएचसी पर भी कोरोना रोकथाम को लेकर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हो। ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। पुलिस नाकाबंदी पर समझाइश के साथ कार्यवाही करे। वीसी में जयपुर से हनुमानगढ़ आए आईजी विजिलेंस श्री जयनारायण शेर ने बताया कि पिछले दो दिनों में उन्होने जिले में कोरोना अप्रोपियेट व्यवहार की पालना, धार्मिक स्थलों में कोविड गाइडलाइन की पालना, रविवार को कफ्र्यू की स्थिति, जिला अस्पताल में सैंपलिंग, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, आइसोलेशन वार्ड की स्थिति, पुलिस नाकों की व्यवस्था समेत कोरोना रोकथाम को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिले में कोरोना रोकथाम को लेकर स्थिति काफी अच्छी पाई गई है। कफ्र्यू की पालना भी जिले भर में अच्छी पाई गई।  वीसी में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने जिले में वैक्सीनेशन, सैंपलिंग, जांच, दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति समेत अन्य उपायों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना रोकथाम को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज आते ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग समेत सैंपलिंग करवाई जा रही है। प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं। दवा की पर्याप्त व्यवस्था है।  कोरोना पॉजिटिव आने पर मरीज को ऑनलाइन ट्रेसिंग पर रखा जाता है उसके घर से बाहर निकलते ही इसकी जानकारी प्रशासन को हो जाती है। जिला कलेक्टर ने वीसी में जिला प्रभारी मंत्री से निरोगी राजस्थान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों को स्थगित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद करवाने का मुद्दा उठाया तो जिला प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के स्तर पर इन दो मुद्दों को ध्यान में लाकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।