आरएसआरटीसी को अंश पूंजी के लिए 80 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी

Description

आरएसआरटीसी को अंश पूंजी के लिए 80 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी जयपुर, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) को राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि (आरटीआईडीएफ) के नियम 9अ(13) में शिथिलता प्रदान करते हुए अंश पूंजी जारी करने के लिए बजट मद पूंजी विनियोजन (राज्य निधि) में 80 करोड़ रूपए का अतिरिक्त प्रावधान कर राशि आरएसआरटीसी को रिलीज करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।उल्लेखनीय है कि आरएसआरटीसी की पूर्व की समस्त बकाया ऋण राशि 253 करोड़ अंश पूंजी में परिवर्तित की जा चुकी है। इसके अलावा अनुदान एवं ऋण की राशि 90 करोड़ रूपए भी अंश पूंजी के रूप में पहले जारी की गई है। श्री गहलोत की इस स्वीकृति से रोडवेज को वित्तीय दायित्वों के निर्वहन में सुगमता होगी।—-