राज्य पोषण अभिसरण समिति की बैठक, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित समुदाय आधारित कार्यक्रम से बढ़ रही है जागरुकता -मुख्य सचिव

Description

राज्य पोषण अभिसरण समिति की बैठकआंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित समुदाय आधारित कार्यक्रम से बढ़ रही है जागरुकता -मुख्य सचिवजयपुर, 21 जनवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित कार्यक्रम के तहत आयोजित गर्भावस्था परामर्श, अन्नप्राशन, सुपोषण, जन स्वास्थ्य संदेश दिवस के साथ ही आंगनबाड़ी प्रवेशोत्सव गतिविधियों से जागरुकता बढ़ रही है। श्री आर्य शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित राज्य पोषण अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री आर्य ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, पेयजल आपूर्ति आदि समस्यों के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। साथ ही, एनीमिया की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास और चिकित्सा विभाग के द्वारा योजना तैयार कर अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए।प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती श्रेया गुहा ने पोषण से संबंधित विभागीय प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि विभाग द्वारा नवीन पोषण ट्रेकर एप विकसित किया गया है। एप पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लॉगिन कर लाभार्थियों का विवरण दर्ज किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिकाएं विकसित की जा रहीं हैं।आयुक्त समेकित बाल विकास सेवाएं, श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूरक पोषाहार सामग्री गेहूं, चावल और चना दाल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही  पोषण अभियान के छ: प्रमुख घटकों, पोषण ट्रेकर (आईसीटीआरटीएम), समुदाय आधारित कार्यक्रम, संवर्धित अभ्यास पद्धति प्रशिक्षण, अभिसरण, जन आंदोलन एवं नवाचार की सेवाओं की जानकारी दी तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल, शौचालय तथा शिक्षा विभाग के मेन्टोर्स की प्रगति से अवगत कराया बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।…..