शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किये जाने के लिए समयबद्व कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्विति सुनिश्चित करें -कृषि एवं पशुपालन मंत्री

Description

शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किये जाने के लिए समयबद्व कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्विति सुनिश्चित करें-कृषि एवं पशुपालन मंत्रीजयपुर 21 जनवरी, 2022। कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने गूगल मीट के जरिये आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के समस्त अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त निदेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किये जाने के लिए समयबद्व कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्वयन करें, ताकि विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ आम पशुपालक को मिल सकें।राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत अब तक अर्जित उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम हेतु प्रेरित किये जाने के लिए क्षेत्र में गोष्ठियों का आयोजन कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें।श्री कटारिया ने अधिनस्थ कार्मिकों को समय पर पदौन्नति मिले इसके लिए और त्वरित गति से कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये। श्री कटारिया ने अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लम्बित समस्त प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये।शासन सचिव पशुपालन विभाग डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि  राज्य में 2898 राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जाना है, जिसमें से अब तक शत प्रतिशत के BRN नम्बर जारी हो चुके है, जबकि सहकारिता विभाग द्वारा 2568 सोसायटी के पंजीकृत प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके है। जिन पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी के आवेदन आनलाइन सबमिट हो चुके है उनके प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किये जाने के सम्बन्ध में सहकारिता विभाग पत्र लिखे जाने के निर्देश भी दिये गये। डॉ. आरूषी मलिक ने पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किये जाने में अव्वल रहे अलवर एवं भरतपुर जिले की सराहना करते हुए कम प्रगति वालो जिलों को बुधवार तक BRN नम्बर प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये।—–