12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कल, राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा वर्चुअल उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी होंगे सम्मानित

Description

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कल, राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा वर्चुअलउत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी होंगे सम्मानितजयपुर, 24 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में 11ः30 से 1 बजे के मध्य वर्चुअल आयोजित किया जायेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र होंगे तथा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री प्रेमसिंह मेहरा, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में राज्यपाल राजभवन से, विशिष्ट अतिथिगण, निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकन श्री शताब्दी अवस्थी एवं सुंदर सिंह गुर्जर, निर्वाचन एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारी एवं राज्य स्तरीय स्तर पर सम्मानित होने वाले अधिकारी सचिवालय स्थित कॉफ्रेंस हॉल में उपस्थित रह कर इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के सभी सम्भागीय आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एवं समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय से वर्चुअल जुड़ेंगे तथा इनके साथ जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले कर्मचारी, अधिकारी, छात्र-छात्रायें, स्वयं सेवी संगठन आदि भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।   श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रखी गई थीम ‘‘चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना’’ है। इसी थीम के आधार पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद जिला मुख्यालय एवं विधानसभा मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ, मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी होंगे सम्मानितमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 अधिकारियों/कर्मचारियों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत श्री प्रकाश राजपुरोहित, मिशन डायरेक्टर, जल जीवन, श्री सिद्वार्थ सिहाग, कलक्टर चूरू, श्री नथमल डीडेल, कलक्टर हनुमानगढ, श्री जाकिर हुसैन, विशिष्ट शासन सचिव, आयोजना विभाग, श्री संदेश नायक, श्री नन्नुमल पहाडिया, आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग श्री जगजीत सिंह मोंगा, सचिव, (प्रशासन), जयपुर विद्युत वितरण निगम लि0, श्री जगजीत सिंह मोंगा को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इनके अतिरिक्त श्री कृष्णपाल सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, डूंगरपुर, श्री अभिषेक सुराणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पदेन चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर, माडा, श्री रामकिशोर मीणा-ाा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कठूमर, अलवर, श्री जगदीश सिंह आशिया, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बायतू, बाडमेर, श्री अनिल कुमार चौधरी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर सहित विभिन्न अधिकारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जा रहा है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान से पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारियों को श्री सम्मानित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत श्री सुरेन्द्र डागरिया, पर्यवेक्षक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-धरियावाद, प्रतापगढ़, श्री मनीष ठाकुर, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-बीकानेर पूर्व, बीकानेर, श्री नरेन्द्र सिंह यादव, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-तिजारा, अलवर, श्री सूरज भान, बीएलओ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-रामगंज मंडी, कोटा, श्री दीपक कुमार जैन, बीएलओ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-बाडमेर, बाड़मेर,  सहित विभिन्न अधिकारियों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।श्री गुप्ता ने बताया कि महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय पर सम्मान पाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से केवल 7 अधिकारियों को जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा तथा शेष सभी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।—-