’केन्द्रीय बजट ने राजस्थान को किया निराश – ऊर्जा राज्य मंत्री

Description

’केन्द्रीय बजट ने राजस्थान को किया निराश- ऊर्जा राज्य मंत्री जयपुर, 01 फरवरी। ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए आम बजट में देश और राजस्थान को निराश किया है। उन्होंने बजट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की भौगोलिक, आर्थिक एवं कोविड-19 की परिस्थितियों  में विशेष दर्जा जाना चाहिए था, जो नहीं दिया गया है। श्री भाटी ने कहा कि केन्द्रीय बजट में पाँच राज्यों के चुनाव को  विशेष महत्व दिया है। आम नागरिक, किसान, मज़दूर, छोटे व्यापारी तथा कर्मचारियों का ख्याल नहीं रखकर सभी वर्गों के साथ धोखा है। कृषि क्षेत्र में एमएसपी पर बजट में प्रावधान नहीं कर किसानों के साथ धोखा किया है। केन्द्र सरकार ने पूंजीगत खर्चे को ज्यादा प्राथमिकता दी है। श्री भाटी ने कहा कि वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने वेतन भोगी और मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत की घोषणा नहीं करके उन्हें निराश किया है। केन्द्र सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है, इस सरकार ने  अर्थव्यवस्था को तबाह किया है। देश के लिए केन्द्र सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हुई है।—–