Rajasthan : महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों से शिक्षा के क्षेत्र में आएगा बडा बदलाव-उद्योग मंत्री।

Rajasthan : महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों से शिक्षा के क्षेत्र में आएगा बडा

बदलाव-उद्योग मंत्री।

उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। गरीब तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में अतिरिक्त महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में आयोजित र्वाषिकोत्सव, पारिपोषिक वितरण समारोह एवं पूर्व छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : 70 साल के बुजुर्ग ने किया 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास - खंडार

इस दौरान उन्होंने करीब 160 विद्यार्थियों एवं 120 भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार की दिशा में राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलने के साथ-साथ रोजगार में वृद्धि होगी। श्रीमती रावत ने विद्यालय में सुलभ शौचालय, चार दीवारी करवाने, लैब बनवाने, मुख्य दीवार बनवाने सहित स्टेडियम के सुदृढीकरण के लिए 5 लाख रूपये उपलब्ध कराने की घोषणा की । इसके बाद उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत नारायणपुर के मिनी सचिवालय में आयोजित जन सुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।