Rajasthan : अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा करवाएगा कर्मचारी चयन बोर्ड, हुई अधिसूचना जारी।

Rajasthan : अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा करवाएगा कर्मचारी चयन बोर्ड, हुई

अधिसूचना जारी।

राजस्थान मे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले जहां राजस्थान पुलिस आयोजित करवाती थी। अब नए पैटर्न के माध्यम से कर्मचारी चयन बोर्ड इसे आयोजित करवाएगा। प्रदेश में बढ़ती पेपर आउट की घटनाओं को देखते हुए इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई। अब अभ्यर्थियों को दो परीक्षा देनी होगी। पहली समान पात्रता परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा। दरअसल राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर स्कूल से आउट हो गया था। जिसको देखते हुए अब कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा राजस्थान पुलिस नहीं करवाएगी। इसकी जिम्मेदारी कर्मचारी चयन बोर्ड को दी गई है।
इनकी होगी पात्रता परीक्षा।
बता दें, कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ती पेपर आउट की घटनाओं को देखते हुए सीईटी की नई अधिसूचना जारी की जिसमें कुछ परीक्षाओं को सीईटी से बाहर किया गया और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती को सीईटी में शामिल किया गया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सीईटी की पात्रता लेनी होगी। सीईटी का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा. जिसमें भर्ती के पदों में 15 गुना अभ्यार्थियों को पास किया जाएगा।सीनियर सेकेंडरी स्तर की भर्तियों में लैब इंचार्ज, पंचायती राज, एलडीसी भर्ती सीईटी से बाहर हो गई हैं। स्नातक स्तरीय भर्तियों में टैक्स असिस्टेंट, उद्योग अधिकारी, उद्योग निरीक्षक, प्रबंध उद्योग, ट्रेनिंग कोर्डिनेटर, कोर्डिनेटर सुपरविजन, राजस्व पटवारी, बीडीओ भर्ती को सीईटी से बाहर कर दिया गया है। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्तर की वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, सचिवालय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय, अधीनस्थ कार्यालय के लिपिक वर्गीय सेवा की कनिष्ठ सहायक, आरपीएससी लिपिक वर्गीय सेवा के लिपिक ग्रेड द्वितीय, आबकारी अधिनस्थ सेवा के जमादार ग्रेड द्वितीय, और पुलिस सेवा के कांस्टेबल के पद पर सीईटी के जरिए भर्ती की जाएगी।