गौतस्कर को किया गिरफ्तार

भरतपुर की खोह थाना पुलिस की एक टीम ने थानाधिकारी धारासिंह के नेतृत्व में गौकशी के लिए पेड़ से बांधकर रखे गए एक गौवंश (सांड) को गौकशी में लिप्त लोगों से मुक्त करा हरियाणा निवासी एक गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौवध की इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हिंगोटा-भौडकी के जंगल मे दविश दी जहाँ पुलिस टीम को एक पेड़ से एक सांड बंधा हुआ मिला जिसे रनियाला थाना पुन्हाना (हरियाणा) निबासी 32 वर्षीय शौकीन पुत्र जाहिर मेब वध करने की तैयारी में लगा था। बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गौवंश को उसके वध होने से पहले ही बचाने वाली पुलिस टीम में थाने के हेडकांस्टेबल सुंदर सिंह 612, राजेंद्र सिंह 1489, कांस्टेबल प्रभुसिंह 1921, भीमसिंह 1408, प्रदीप 2354, नीरज 2482, विक्रम सिंह 2453, मनोहरलाल 2139, राम 476 तथा चालक कांस्टेबल हरवीर 326 शामिल थे।