मेडिकल स्टोर पर दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूटपाट करने वाली गैंग का सेवर थाना पुलिस ने पर्दाफाश

भरतपुर की रणजीत नगर कालोनी में पिछले दिनों एक मेडिकल स्टोर पर दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर लूटपाट करने वाली गैंग का सेवर थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लूट की इस गैंग में शामिल बिधि से संघर्षरत एक बालक को निरुद्ध किया है। थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस लूट गैंग के तीन अन्य सदस्यों को भी उत्तरप्रदेश की छाता पुलिस ने धरदबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरुद्ध किये गए बिधि से संघर्षरत इस बालक ने संजय मेडिकल स्टोर पर 5 हजार लूट की वारदात में शामिल होने के अलावा 30 जनवरी को जैन मंदिर से एक हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल को स्वम् द्वारा चोरी करना तथा वाद में उसे नम्वर प्लेट हटाकर शास्त्री नगर के पास छोड़कर भाग जाना तथा कंजौली लाइन से अपनी गैंग के दूसरे सदस्यों के साथ एक क्विड गाड़ी को अप्रैल महीने में चुराना स्वीकार किया है।थानाधिकारी ने बताया कि संजय मेडिकल स्टोर पर लूट के आरोपी युवराज पुत्र मुकेध निबासी रारह, राहुल पुत्र रूपा ठाकुर निबासी जाटौली रथभान तथा अर्जुन पुत्र निर्भय निबासी नोगाया को उत्तरप्रदेश की छाता पुलिस ने क्विड गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि उपरोक्त सभी आरोपी के साथ ओमवीर पुत्र फकीरा निबासी बराखुर थाना चिकसाना ब आरिफ उर्फ प्रधान उर्फ खुर्शीद पूर्व में 3 अक्टूबर 2019 की रात सरसो अनुसंधान केंद्र सेवर से ट्रक नम्बर आरजे 05 जीबी 9615 को चुराकर ले जाने के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। बिधि से संघर्षरत इस बालक को निरुद्ध करने की कार्यवाही के लिए गठित टीम में थानाधिकारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक रमेश चंद, हेडकांस्टेबल दरब सिंह 1019 ललित कुमार 1605, कांस्टेबल रामावतार 1982, राहुल कटारा 1803, संजय 2130 तथा रविन्द्र सिंह 475 शामिल थे।