दीपावाली के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 7 नवंबर तक घोषित मध्यावधि अवकाश के बाद भी खुले मिले विधालय – भरतपुर

राजस्थान में सरकारी ब निजी विद्यालयों में दीपावाली के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा 7 नवंबर तक घोषित मध्यावधि अवकाश के बाद भी भरतपुर जिले में निजी विद्यालयों में कक्षाए की जा रही है संचालित जिससे एक तरफ अभिभावकों को हो रही है परेशानी तो दूसरी तरफ बच्चे भी नही उठा पा रहे है दीपावली जैसे पर्व का लुत्फ। कस्वा रूपवास में शुक्रवार को जब सीबीईओ सुरेश परमार के निर्देश पर निजी विद्यालयों का किया गया निरीक्षण तो कस्वे में 4 निजी विधालय मिले खुले हुए जिनमे कक्षाए हो रही थी संचालित। सीबीईओ के आते ही विधालयों में भगदड़ के बीच छात्रों की कर दी गई छुट्टी। सीबीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूलों की वाल वाहिनियों में भी क्षमता से अधिक बच्चे मिले सवार। मामले के संज्ञान में आने के बाद उपखण्डाधिकारी राजीव शर्मा ने भी वाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक बच्चो के सवार मिलने के मामले को माना गम्भीर और परिवहन विभाग से ऐसी वालवाहिनियों के खिलाफ कार्यवाही की कही है बात। गौरतलब है कि कस्वा रूपवास ही नही जिला मुख्यालय सहित जिले भर में निजी विद्यालय इसी तरह कर रहे है मनमानी लेकिन प्रशासनिक या विभागीय स्तर पर नही की जा रही है कोई कार्यवाही।