लैब टेक्नीशियन को सीढ़ियों से धक्का देकर गम्भीर रूप से घायल

भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में एक लैब टेक्नीशियन को सीढ़ियों से धक्का देकर गम्भीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। दौसा निबासी ब्लड बैंक में तैनात घायल लैब टेक्नीशियन नरेश बंसीवाल ने इस कृत्य के लिए शराब के नशे में धुत्त एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर आशीष भार्गव ब कालेज से बाहर से आये उसके दो साथियों को आरोपित किया है। फिलहाल घायल लैब टेक्नीशियन का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है। बंसीवाल के अनुसार 10 तारीख की देर रात जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर आशीष भार्गव ने उससे सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगी लेकिन इसी बीच बह उसे गालियां देने लगा उनके साथी नरेश को धक्का मारते हुए कमरे से बाहर ले आये और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर धक्का दे सीढ़ियों गिरा दिया। इस घटना में नरेश के कान से खून आने लगा। गिरने की आवाज सुन मेडिकल कॉलेज के गार्ड मौके पर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस से नरेश को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया।