महिला नर्सिंगकर्मी के साथ सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कथित बदतमीजी से बात करने के मामले हंगामा

राजस्थान में भरतपुर के संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल में महिला नर्सिंगकर्मी के साथ सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कथित बदतमीजी से बात करने के मामले को लेकर हंगामा हो गया। सिक्योरिटी गार्ड की इस बदतमीजी से नाराज नर्सिंगकर्मी काम का बहिष्कार कर अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में मरीज के परिजन और नर्सिंगकर्मियों के बीच सुलह के बाद सभी अपने काम पर वापस लौट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आरबीएम अस्पताल के वार्ड नंबर 5 में सफाई कर्मचारी और मरीज सावित्री देवी के परिजनों के बीच सफाई के दौरान जूते-चप्पल बेड के नीचे से हटा लेने की बात पर जब कहासुनी हो गई तो महिला नर्सिंगकर्मी वर्षा ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर मरीज के परिजनों को वार्ड से बाहर ले जाने के लिए कहा लेकिन गार्ड उल्टे ही नर्सिंगकर्मी वर्षा से उलझ गया और हंगामा हो गया।