बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच जमकर चली गोलियाँ। Bharatpur

राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र की घाटौली चौकी पर बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनो तरफ से जमकर फायरिंग होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पता चला है कि बजरी माफियाओं ने बड़ी संख्या में संगठित होकर पुलिस पर करीब 30 राउंड फायरिंग की जबकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बजरी माफियाओं पर 7 राउंड फायरिंग के साथ आंसू गैस के 5 गोले छोड़े। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के बढ़ते दबाद को देख बाद में बजरी माफिया फायरिंग करते हुए फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में बजरी माफियाओ के धौलपुर से भरतपुर की तरफ बजरी लेकर आने की मिली सूचना के बाद घाटौली चौकी पर पुलिस की तरफ से नाकाबंदी की गई थी जिसे देखकर बजरी से भरे करीब 50 ट्रेक्टर ट्रोली में सवार 100 से अधिक बजरी माफियाओ ने भी संगठित हो कर अपने ट्रेक्टर ट्रॉलियों के साथ भरतपुर की तरफ धाबा बोल दिया। बताया गया कि पुलिस ने जब नाकाबंदी पर इन बजरी माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती को देख बजरी माफिया उल्टे धौलपुर की तरफ भाग गए। भागते समय एक बजरी माफिया ने सड़क पर बजरी फैला दी और ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि बजरी माफियाओं की नाक में नकेल डालने के लिए इसी तरह रोज नाकाबंदी कर सख्त कार्यवाही की जायेगी।